सीआरपीएफ के जवान ग्रामीणों के सहयोगी हैंसीआर पी एफ ने आज सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन नवागढ़ में किया इस अवसर पर विशेष रूप से सीआर पी एफ के मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रमुख आई जी पी के विजय कुमार ,पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर उपस्थित थे जिन्होंने नेशनल हाईवे पर लगाए बडे वाटर फिल्टर का लोकार्पण किया साथ ही आई जी विजय कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों को कंबल साड़ी रेडियो व अन्य आवश्यक वस्तु प्रदान किया वही जवानों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा नक्सलियों को इस क्षेत्र से हर स्थिति में बाहर करना है जिसके लिए आप सभी समर्पित होकर कार्य करें।
इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक सरपंच पचँ वरिष्ठ नागरिकों के साथ आमजन के रूप में सैकडो महिला एवं पुरुष उपस्थित थे जिन्हें सीआर पी एफ के विभिन्न अधिकारियों ने कंबल, साड़ी, रेडियो व अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं प्रदान किया आई.जी.पी के विजय कुमार ने ग्रामीणों से कहा कि सीआरपीएफ आप की सुरक्षा के लिए यहां तैनात है सीआरपीएफ हर मोर्चे पर मुस्तैदी से तैनात रहती है जवानों को आप अपना हितैषी समझे यह सदैव आपके विपरीत परिस्थितियों में खड़े रहेंगे और आपको पूरा पूरा सहयोग देंगे आप भी इन्हें अपना पूरा पूरा सहयोग प्रदान करें जिससे हमारे जवानों का भी मनोबल बढ़ा रहे ।
जिले के एस पी जे आर ठाकुर ने कहा कि गरियाबंद जिले में नक्सल मोर्चे पर सीआर.पी.एफ जिला पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर अभियान में मौजूद रहती है इसके लिए हम सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों के आभारी हैं वही सिविक एक्शन प्रोग्राम को लेकर भी जिले के एस.पी ने प्रशंसा करते हुए कहा कि आज सीआरपीएफ के जवान गांव गांव में ग्रामीण जनों के हर सुख दुख में सहयोग कर रहे हैं जो काबिले तारीफ है और यह सहयोग ग्रामीणों के दिलो तक पहुंच रहा है ।
उन्होंने बताया कि जिला पुलिस भी इसी तरह के कुछ अभियान आयोजित करती है ताकि लोगों आपसी संबंध मधुर हो पुलिस और सीआरपीएफ को अपना सहयोगी व साथी पाएं। इस दौरान 65 वि बटालियन के कमांडेंट श्री वी के सिंह डिप्टी कमांडेंट श्री वैरव नाथन असिस्टेंट कमांडेंट बुधेव धमानया, श्री मीणा , मुकेश कुमार मेनन असिस्टेंट कमांडेंट आसूतोस निकुंभ, सब इंस्पेक्टर एसएस दलवी उपस्थित रहे।