
छत्तीसगढ़ के सब-इंस्पेक्टर अभ्यर्थी लगातार 2018 से मुख्यमंत्री और गृहमंत्री जी को सोशल मीडिया के माध्यम से भर्ती शुरू कराने लगातार गुहार लगा रहे हैं। इसी कड़ी में वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से अपील करती हुई फ़ोटो और वीडियो ट्विटर पर डाल कर मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और पुलिस महानिदेशक को टैग कर रहे हैं।बता दें कि 2018 में निकली 655 पदों पर छत्तीसगढ़ पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती आवेदन प्रक्रिया के बाद 2018 से पूर्णतः अकारणवश रुकी हुई है। लगभग 1.5 लाख युवाओं ने इस भर्ती के लिये ₹1600 आवेदन शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन किया है।

2 सालों से कई बार आंदोलन और ज्ञापन देने के बावजूद शासन की ओर से केवल यही जानकारी सामने आई है कि गृहमंत्री जी नें पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है भर्ती शुरू करने के लिये और लेटलतीफी पर गृहमंत्री जी नाराजगी भी जाहिर कर चुके हैं पर आज दिनांक तक धरातल पर एक भी सब-इंस्पेक्टर भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन जारी होता हुआ नहीं दिखा है। भर्ती का मामला कोर्ट में भी नहीं गया है।

युवाओं का माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से निवेदन है कि जैसे ही महामारी की स्थिति काबू में होती है, भर्ती शुरू की जाए। हाल ही में असम चुनाव के वक्त लल्लनटॉप के सौरभ द्विवेदी जी को इंटरव्यू देते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा था कि वो इस भर्ती को जल्द शुरू करंगे। इस इंटरव्यू के बाद अभ्यर्थियों में भरोसा बढ़ा है कि स्थिति सामान्य होने पर भर्ती शुरू कर दी जाएगी।वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से भी युवाओं का निवेदन है कि कम से कम परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और अपेक्षित माह की जानकारी वेबसाइट में साझा की जाए जिससे कि अभ्यर्थी सही दिशा में तैयारी जारी रख सकें।