
नवापारा राजिम, रविवार शाम आगामी होली एवं शब ए बारात त्योहारों में शांति व्यवस्था बनाए रखने शांति समिति की बैठक पुलिस थाना परिसर में आयोजित की गई,बैठक में सभी समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ रायशुमारी की गई पुलिस अधीक्षक एवं एसएसपी रायपुर के निर्देशन में गुंडा बदमाशों व उत्पातियो के विरुद्ध सघन चेकिंग और कार्यवाही करने एवं शांति भंग करने वालों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्यवाही कर जेल भेजें जायेंगे, सीएसपी जितेंद्र चंद्राकर एवं थाना प्रभारी बोधन साहू ने संयुक्त रूप से कहा कि बिजली के तार के नीचे व रोड के बीचो बीच होलिका दहन ना करें कीचड़, ऑयल पेंट, मुखौटा का प्रयोग ना करें तथा किसी पर जबरदस्ती रंग गुलाल ना लगाएं नशा करके वाहन ना चलाएं व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक व अश्लील संदेश ना भेजें अगर ऐसे कृत्य करते पाए जाने पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी अंचल के संवेदनशील व व्यवस्तम क्षेत्र में फिक्स पॉइंट व पेट्रोलिंग की जाएगी, खासकर मुखोटे के प्रयोग एवं बिक्री पर प्रतिबंध किया गया है इस प्रकार अनेक विषयों पर विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया, बैठक में प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी,उपाध्यक्ष चतुर जगत,पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, शासकीय चिकित्सक डॉक्टर शर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा, एसआई विजय साहू, किशन सांखला,नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका प्रसन्न शर्मा,पत्रकार लीलाराम साहू, सुनील जैन, रेशम सिंह हुंदल, पार्षद हेमंत साहनी, बल्लू सोनी, इमरान सोलंकी, फागूराम देवांगन, अर्जुन साहू, निर्माण यादव, विक्रम भोई, अजय गाडा़,सोहन देवांगन, पारागांव सरपंच गिरवर रात्रे, कुर्रां सरपंच गोवर्धन तारक, मोतीलाल साहू,एवं सेवाराम यादव घोट, मुस्लिम समाज के अध्यक्ष अल्तमस खान, सुबराती खोकर, गौहर खान, कौसर खान, असरफ भाई सहित अनेक समाज प्रमुख उपस्थित थे,