धर्मनगरी डोंगरगढ़ में पड़ोसी दादा हवसी निकला, दरिंदगी की शिकायत पर गिरफ्तार…

डोंगरगढ़: धर्मनगरी के रूप में प्रसिद्ध डोंगरगढ़ शहर में एक चार वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की जघन्य घटना ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। घटना के बाद आक्रोशित नागरिकों ने थाना घेराव किया, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी 53 वर्षीय पड़ोसी ज्ञानी चौरे को गिरफ्तार किया है।
यह घटना रविवार शाम की है, जब पीड़ित बच्ची ट्यूशन से लौट रही थी। आरोपी ने इस दौरान उसके साथ अमानवीय कृत्य किया। घर लौटने पर बच्ची ने शारीरिक पीड़ा जताई और मां को बताया कि “दादा” ने उसे परेशान किया। बच्ची द्वारा “दादा” कहकर पुकारे जाने वाले इसी पड़ोसी पर संदेह जताया गया।.

थाना घेराव के दबाव के बाद पुलिस ने रातोंरात कार्रवाई शुरू की। बच्ची का तत्काल मेडिकल परीक्षण कराया गया और मामला दर्ज किया गया। पीड़िता के परिजनों के बयान और स्थानीय लोगों की जानकारी के आधार पुलिस ने ज्ञानी चौरे को हिरासत में लिया। गहन पूछताछ और फॉरेंसिक जांच के बाद आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया। स्थानीय निवासियों ने आरोपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसके घर पर नशे का अड्डा चलता था और पुलिस ने पहले की शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की। इस लापरवाही को घटना का प्रमुख कारण बताया जा रहा है।