Uncategorizedछत्तीसगढ़बड़ी खबर
जनपद पंचायत फिगेश्वर की सामान्य सभा बैठक में जनहित से जुड़े अनेक विषयों पर निराकरण की माँग:- दीपक साहू*

*गरियाबंद* जनपद पंचायत फिगेश्वर की सामान्य सभा बैठक में जनहित से जुड़े अनेक विषयों पर निराकरण की माँग दीपक साहू ने किया गया है।
बता दें कि दिनाक 31,07,2023 जनपद पंचायत फिंगेश्वर के सभागार में आयोजित सामान्य सभा की बैठक हुआ। इस दौरान सामान्य सभा में शिक्षा, स्वास्थ्य,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि,वन विभाग में चल रही वृक्षारोपण,पशुपालकों के गोबर विक्री की राशि प्रदान करने एवं जनहित से जुड़े अनेक विषयों को सदन के पटल पर रखकर त्वरित निराकरण की माँग दीपक साहू ने किया है।