
case suicide in Anuppur कोतवाली अनूपपुर से 15 किलोमीटर दूर केकरपानी गांव में 60 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति ने घर के आंगन में लगे एक पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके में पहुंचकर जांच शुरू की है। फांसी लगाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
case suicide in Anuppur जानकारी अनुसार कोतवाली अनूपपुर के केकरपानी गांव के निवासी 60 वर्षीय जान सिंह गोड़ पिता अमोली सिंह गोड़ ने अपने घर के आंगन में लगे कोईलार के पेड़ में साड़ी से फांसी लगा ली। जिससे जान सिंह की मौके पर मौत हो गई। परिजनों ने कोतवाली अनूपपुर में घटना के बारे में बताया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा किया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।