रायपुर: मंत्री बृजमोहन अग्रवाल आज शाम इस्तीफा दे सकते हैं। आज अपरान्ह तीन बजे मंत्रालय में विष्णुदेव साय कैबिनट की बैठक है। कैबिनेट की बैठक करीब घंटे भर चलेगी।इसके बाद खबर है बृजमोहन अग्रवाल मंत्री पद से इस्तीफा देंगे। खबर ये भी आ रही कि कैबिनेट में इस्तीफे के बाद मंत्रिपरिषद अपने सबसे वरिष्ठ और अनुभवी मंत्री को औपचारिक विदाई देगा।
बता दें कि बृजमोहन अग्रवाल ने कल शाम स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक करीब दो घंटे चली। इसमें मंत्री बृजमोहन की बातों से लग गया था कि वे आजकल में इस्तीफा दे देंगे और अधिकारियों को आभार जताने के लिए बैठक की गई है। बैठक में वे बेहद कूल रहे। स्कूल शिक्षा विभाग की सारी योजनाओं पर उन्होंने अफसरों से सवाल पूछा और फिर समझाइश दी
कि आगे क्या करना चाहिए। बरसात में स्कूलों की बिल्डिंग बनाने के साथ ही उन्होंने यह भी विचार व्यक्त किया कि स्कूल भवनों की मरम्मत में तभी तेजी आएगी, जब विभाग के पास अपना इंजीनियरिंग सेक्शन हो। वरना, पीडब्लूडी के भरोसे स्कूल बिल्डिंग का निर्माण या मरम्मत संभव नहीं है।