
राजिम: राजिम क्षेत्र से लगे ग्राम पंचायत सेम्हरतरा मे उद्यानिकी विभाग फिंगेश्वर के द्वारा पोषण बाड़ी योजना अंतर्गत लगभग 100 हितग्राहियो को सब्जी बाड़ी व वर्मी कम्पोस्ट खाद वितरण सरपंच सुन्दर साहू, जनपद सदस्य नीरा साहू की उपस्थिति मे किया गया।
इस मौके पर ये उपस्थित थे महेंद्र साहू (पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी फिंगेश्वर), नम्मू राम साहू सेवानिवृत प्रधान पाठक,देवानंद साहू (अध्यक्ष सोसायटी कोमा), हिरेन्द्र साहू (अध्यक्ष ग्राम विकास समिति), दिलीप साहू अध्यक्ष गौठान समिति, राजेश नगारची कोतवाल,सुकुल साहू, श्याम साहू,सेवक साहू,बंशी साहू, लखन साहू, पवन साहू, संतोष साहू, दयाराम साहू, पंचराम साहू,लक्ष्मीनारायण साहू ग्राम वासी उपस्थित थे।