समर्पण अभियान कार्यक्रम मे वर्चुअल शामिल हुए शिक्षा मंत्री टेकाम।

प्रतापपुर / प्रतापपुर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक और स्कुल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेम साय सिह टेकाम आज अपने निजी दौरे पर प्रतापपुर क्षेत्र पहुचे हुए थे तथा विभिन्न कार्यक्रम मे शामिल होकर मां महामाया शककर कारखाना के उपाध्यक्ष जितेंद्र दुबे के निजी निवास पर थे तभी जिला प्रशासन और सुरजपुर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के कहने पर मंत्री श्री टेकाम वर्चुअल रुप से शामिल हुए इनके साथ कार्यक्रम मे संसदीय सचिव पारस राजवाड़े सरगुजा विकास प्रधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी शिवभजन मराबी नरेश राजवाड़े केके अग्रवाल आईजी रतन लाल डांगी कलेक्टर गौरव कुमार उपस्थित थे इस दौरान श्री टेकाम ने अपने उदबोधन मे कहा की पुलिस का यह कार्यक्रम बहुत अच्छा है बजुर्गों के सममान देने का यह कार्यक्रम शराहनीय है हमारे जिले मे बजुर्गों को सममान देने का जो कार्यक्रम है वो आगे चलकर समाज मे बहुत अच्छा संदेश जायेगा इस तरह के कार्यक्रम से पुलिस के लिए जो मारपीट की छवि बनी है वो एकअच्छा समाजिक कार्यक्रम भी कर सकता है इस तरह के कार्यक्रम के लिए पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता को बहुत बहुत बधाई वर्चुअल कार्यक्रम मे जिला मंत्री प्रतिनिधि कुमार बाबा सतीश चौबे मयंक जायसवाल प्रियंकल तिवारी सहीत अन्य कार्यक्रता उपस्थित थे