अपनी शादी में पिता के पुतले से लिपटकर रोने लगी बेटी,कोरोना से हुई थी जन्मदाता की मौत,भावुक नज़ारा देख लोगों की आँखे हुई नम, देखें वीडियो
दुनियाभर से कई चौकाने वाले मामले सामने आते रहते हैं। अब इस समय भी एक मामला सामने आया है जो सभी को हैरान कर रहा है। इस मामले में जो हुआ वह देखकर आपको ख़ुशी होगी। वैसे तो दुनिया में सब स्वार्थ पर टिका, बस बाप-बेटी का रिश्ता प्यार पर टिका। जी हाँ और इन्हीं शब्दों को बयां कर रहा एक इमोशनल वीडियो जो इस समय चर्चाओं में बना हुआ है। यह वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जी दरअसल यह वीडियो शादी का है, लेकिन इसे देखकर लोग भावुक हो रहे हैं। जी दरअसल, पिता को खोने के बाद जब बेटी की शादी हुई, तो उसके परिवार ने मंडप में पिता के मोम का पुतला रख दिया। वहीं इसको देख बेटी चौंक गई और पुतले से लिपट कर रोने लगी
read also-छत्तीसगढ़-देर रात घर से अगवा कर नक्सलियों ने सरपंच को गला रेतकर मारा,जानिए क्या हैं मामला
आप देख सकते हैं इस वीडियो में पिता के पुतले को देख बेटी भावुक होकर उसे चूमने लगती है। वहीं इस दौरान सभी रिश्तेदारों की आंखें भी नम हो जाती हैं। इसी के साथ परिवार के सदस्य पुतले के साथ फैमिली फोटो भी क्लिक करवाते हुए नजर आते हैं। आप सभी को बता दें कि यह मामला तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले के थानाकानंदल गांव का है.(daughter started crying after clinging)
जी दरअसल मार्च में 56 साल के सेल्वरेज की कोरोना से मौत हो गई थी और ल्वरेज जब जिंदा थे तो बेटी की शादी धूम-धाम से करना चाहते थे। वहीं अब जब इस साल जून में बेटी की शादी हुई, तब उसे पिता की कमी महसूस न हो इसलिए परिवार ने बेटी के लिए यह खूबसूरत गिफ्ट प्लान किया। यह गिफ्ट देख बेटी के आंसू नहीं रुके और वीडियो देख यूजर्स के आंसू नहीं रुक रहे हैं.(daughter started crying after clinging)