प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के पुर्व रेजर प्रेमचंद मिश्रा का नही हो रहा है मोह भंग ,कर रहे सरकारी गाडी का उपयोग अभी बना रहे फर्जी बिल भाउचर…….

प्रतापपुर / वन परिक्षेत्र प्रतापपुर मे सब ठीक नही चल रहा है चाहे हाथी की समस्या हो या जंगल कटाई या जंगल के जमीनों मे अवैध कब्जा का हो हाथी मामले मे हटाए जाने के बाद मंत्री के इलाके मे अभी कोई उपवनमंलाधिकारी की अभी तक पोस्टीग नही हो पाई है यहां प्रभार मे ही काम चल रहा है यहाँ के उपवनमंलाधिकारी के पद मे पदस्थ प्रभारी उपवनमंडलाधिकारी मनोज शाह भी अपने कर्तव्यों का पालन सही ढंग से नही कर रहे है जिससे आए दिन समस्या हो लही है
इस माह हाथी के समस्या से दो लोगों की मौत हो चुकी है वही बात करे पुर्व रेजर हाथी मामले मे हटाए गए प्रेम चंद मिश्रा द्वारा अभी भी सरकारी वाहन का उपयोग बेधड़क कर रहे है और वन विभाग के सूत्रों के अनुसार अभी पुराने कार्यो का फर्जी बाउचर बनाने मे मस्त है आखिर वन विभाग के उच्च अधिकारी लापरवाही करने के मामले मे हटाए गए रेजर को ईतना छुट कयो देख रखा है समझ से परे है