शराब की बोतल खोलते ही शख्स के उड़ गए होश, मिली शराब की बोतल में सांप…

जांजगीर-चाम्पा: जांजगीर-चाम्पा के पामगढ़ की शराब दुकान में शराब लेने गए सोनसरी गांव के युवक को शराब की बोतल में मरा सांप मिला है। शराब की बोतल में सांप मिलने की बात सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई थी और इस घटना को देखकर लोग डरे हुए नजर आए। शराब की बोतल में सांप मिलने के बाद हड़कम्प है, वहीं आबकारी विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। लापरवाही से शराब पीने वाले की जान भी जा सकती थी। (Snake in a wine bottle)
read more- सेक्स रैकेट का खुलासा, किराये के फ्लैट में सजता था जिस्म का बाजार , जाने पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, सोनसरी गांव के वीरेंद्र दास अपने साथी के साथ पामगढ़ की शराब दुकान गया हुआ था, जहां उसने देशी शराब खरीदी और पीने के लिए पास ही बैठ गया। जैसे ही उसने शराब की बोतल खोलने लगा, तब देखा कि उसे मरा हुआ सांप तैरता नजर आया, जिसे देखकर वह डर गया और इस बात की जानकारी अपने साथी को दी। (Snake in a wine bottle)
- अब ट्रेन यात्रा में भी लागू होगा लगेज वेट लिमिट नियम, एयरलाइंस की तरह तय हुई सीमा…
- एक घंटे तक रील्स देखने से बढ़ सकती है आंखों की थकान: रिसर्च…
- राजिम में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: खाद की 3 दुकानें सील, अनियमितताओं पर बिक्री पर रोक…
- त्यौहारों पर नहीं बजेगा DJ: हाईकोर्ट सख्त, 3 हफ्ते में लाएं कोलाहल नियंत्रण कानून, उल्लंघन पर 5 लाख तक जुर्माना…
- बलरामपुर: भतीजे ने चाचा को शराब पिलाकर टांगी से की हत्या, शव को जमीन में दफनाया, आरोपी गिरफ्तार…
धीरे से यह बात आग की तरह फैल गई और देशी शराब दुकान में लोगों की काफी भीड़ जुट गई। शराब की बोतल सील बंद थी। इस तरह की लापरवाही से युवक की जान भी जा सकती थी। पामगढ़ की देशी शराब दुकान के सेल्समेन शिव दयाल बर्मन ने बताया कि शराब कार्टून में भर कर आता है, जिसे हम वितरित करते हैं। शराब वेयर हाउस से आती है और बोतल में 14 अक्टूबर 2022 का सील लगा हुआ है।