राजिम क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार, तीन चेन माउंटेन मशीन को किया सील…

गरियाबंद:-रेत माफियाओं के द्वारा कई महीनो से महानदी की सीना छलनी करने का कारोबार चल रहा था। रेत माफिया द्वारा बेखौफ तरीके से पर्यावरणीय नियमों की धज्जियां उड़ाते एवं शासन के राजस्व को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर बिना किसी भय के अवैध रेत उत्खनन का कार्य एवं ओवर लोडिंग रेत परिवहन का कार्य किया जा रहा था। आज गरियाबंद जिले और रायपुर जिले के खनिज विभाग और राजस्व विभाग के संयुक्त टीम ने गरियाबंद जिले के परसदा जोशी और रायपुर जिले के चम्पारण महानदी तट पर अवैध खनन स्थल पर जाकर नदी के किनारे से कुल 6 चैन माउंटेन मशीन को जप्त कर सील किया गया है। इस कार्यवाही से ऐसा लग रहा था की अधिकारियो के आने की जानकारी रेत माफियाओ को पहले से ही मील गयी थी क्योंकि एक दिन पहले ही महानदी के दोनों रेत घाटों से लगभग 220-230 बड़ी बड़ी हाईवा में अवैध रेत भरकर जाने की जानकारी प्राप्त हुई है जिससे शासन को प्रतिदिन लगभग 25,00,000 रूपये के राजस्व की हानि हो रही है।

लेकिन आज की कार्यवाही में एक भी हाईवा का न मिलना और मात्र 6 चैन माउंटेन मशीन वो भी नदी के किनारे मिलना अर्थात रेत माफिया चौन माउंटेन मशीन को भी छिपाने के प्रयास में थे परन्तु अधिकारियो की टीम पहुंचने से मशीनों को छुपाया नहीं जा सका। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, रेत का अवैध रूप से कारोबार करने वाले को राजनैतिक नेताओं का संरक्षण होना बताया जा रहा है। मामले मे लेख करना होगा कि बड़े तादात में परसदा जोशी के सरहद से रेत का निकासी कर रायपुर जिले के चम्पारण में चैन मशीन को रखने की शिकायत ग्रामीणों ने की थी।
गरियाबंद जिले में रेत माफिया बेखौफ होकर अवैध रेत घाट संचालित कर रहे है इसके पूर्व लगभग 1 माह पहले हथखोज में भी 2 अवैध रेत खदानो में भी कार्यवाही की गयी थी जबकि वह 1 रेत खदान शासन द्वारा स्वीकृत है उसके बावजूद 2-2 अवैध खदाने संचलित थी जिससे स्वीकृत खदान वालो को बहुत परेशानी होती है। ज्ञात हुआ है की हथखोज में कार्यवाही होने के बाद वही के रेत माफियाओ द्वारा ही हथखोज खदान को बंद कर परसदाजोशी में अवैध रेत खदान संचालित की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार खनिज विभाग द्वारा कलेक्टर को जानकारी दी गयी की हम कार्यवाही करने जाते है तो गाड़िया चम्पारण की तरफ से भाग जाती है जिस पर कलेक्टर द्वारा दोनों जिलों के खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियो को संयुक्त टीम बनाकर अवैध रेत खदानों में कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
आखिर प्रशासन को अवैध रेत खदानों पर कार्यवाही करने के साथ साथ भरे ओवर लोडिंग हाईवा जो की बिना पीट पास के परिवहन कर रहे हैं उन पर कार्यवाही करे तो रेत खनन का करोबार खत्म हो जाएगा देखना होगा कि आखिर कब तक माफियाओं के इस करतूत पर लगाम लगा पाते हैं ये देखने वाली बात होगी। आज की कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी राजिम अर्पिता पाठक, खनिज अधिकारी फागुलाल नागेश, खनिज निरीक्षक सुभाष साहु, तहसीलदार राजिम सहित पुलिस विभाग की टीम शामिल रही।