Ganesh Chaturthi 2023: गणेश महोत्सव में महाराष्ट्रीयन लुक से मचाए धमाल, जानें इस लुक को कैसे कैरी करें…
देश के सबसे बड़े त्योहारों में से एक गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में अगर आप त्योहार में खास दिखना चाहती हैं तो महाराष्ट्रीयन लुक क्रिएट करें. इस लुक के लिए आप बॉलीवुड दिवा श्रद्धा कपूर का ये लुक रीक्रिएट कर सकती हैं. श्रद्धा कपूर ने यहां लाल साड़ी पहनी है और ट्रेडिशनल महाराष्ट्रीयल ज्वेलरी स्टाइल किया है. इस लुक में श्रद्धा कपूर काफी सिंपल और ग्रेसफुल दिख रही
अगर आप नई नवेली दुल्हन हैं या आपको फेस्टिवल में स्पेशल दिखना है तो आप अभिनेत्री अंकिता लोखंडे का ये लुक ट्राई कर सकती हैं. रेड और यल्लो कलर की साड़ी में अंकिता काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. अंकिता ने भी यहां ट्रेडिशनल नथ, गले में हाथ, झुमके, बालों में गजरा और कांच की हरी चूडि़यां डाल हैं. ये लुक आप बड़ी आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं.
कंगना राणावत का ये लुक भी काफी ट्रेडिशन और स्पेशल दिख रहा है जिसमें उन्होंने लाल बॉर्डर वाली हरे रंग की साड़ी पहनी है. उन्होंने यहां पारंपरिक नथ पहना है जिसमें वे काफी खूबसूरत दिख रही हैं. माथे पर बिंदी और बालों में गजरा उनके लुक को काफी इन्हेंस कर रहा है. इस लुक को आप आसानी से क्रिएट कर सकती हैं
महाराष्ट्रीय साड़ी लुक की बात हो और माधुरी दीक्षित की चर्चा ना हो ये हो नहीं सकता. माधुरी दीक्षित ने यहां सिल्क की पिंक साड़ी पहनी है जिसमें वे काफी रॉयल और ब्यूटीफुल लग रही हैं. इस साड़ी के साथ माधुरी ने ट्रेडिशनल नथ और गले में बड़ा सा हार पहना है जिसमें वे काफी अमेजिंग दिख रही हैं. महाराष्ट्रीयन अटायर में वाकई माधुरी कमाल की दिख रही हैं.I
अगर आपके पास ट्रेडिशनल साड़ी या ज्वेलरी नहीं है तो भी आप गणेश उत्सव में काजोल के इस लुक को क्रिएट कर खास दिख सकती हैं. सफेद थ्रेड जरी वर्क और बॉर्डर वाली इस लाल साड़ी में काजोल काफी गॉर्जियस दिख रही हैं. खुले बाल और हाथ में पोटली डिजाइन बैग आपके भी लुक को कंप्लीट कर सकती है.