छत्तीसगढ़ प्रेम के लिए वायरल हुयी ये बॉलीवुड स्टार! ‘पीरित के डोरी’ गाकर झूमीं! Video

छत्तीसगढ़ की संस्कृति लोकनृत्य लोकगीत अद्भुत है इनमें मन को मोहने वाली मिठास है सरसता है इनकी लोक प्रियता छत्तीसगढ़ में ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के बाहर भी है बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं हैबॉलीवुड में लगातार छत्तीसगढ़ी गानों की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. छत्तीसगढ़ में बने गाने को बॉलीवुड के स्टार काफी पसंद कर रहे है. पिछले साल मोहनी सॉन्ग को छत्तीसगढ़ की म्यूजिक इंडस्ट्री को देश ही नहीं विदेशों से भी सराहना मिली. अब एक बार फिर एक छत्तीसगढ़ी गाने को सोशल मीडिया में काफी पसंद किया जा रहा है. अब पीरित के डोरी गाने ने बॉलीवुड के स्टार्स का भी मन मोह लिया है.
और उन को थिरकने पर मजबूर कर दिया है.दरअसल देश की मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन भारती सिंग ने बुधवार को अपने बेटे गोला के साथ एक रील पोस्ट किया है. इसमें भारती अपने लाडले को दुलार करते हुए दिख रही हैं. लेकिन खास बात ये है कि उन्होंने इस रील में छत्तीसगढ़ी गाना पीरित के डोरी को लगाया है. इतना ही नहीं उन्होंने इसकी ने तारीफ़ भी की है और कहा है कि यह गाना बहुत ही प्यारा है आपको बता दें कि गीत की कंपोजर, सिंगर और लिरिसिस्ट मोनिका वर्मा है.
Read More: CG में कोरोना का कहर: जिले में मिले 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज, वही 1 की मौत
जो की भिलाई की रहने वाली हैं. मोनिका वर्मा और तुषांत) की जोड़ी सबसे हिट मानी जाती है जिनकी जोड़ी ने छत्तीसगढ़ी म्यूजिक को पुरे विश्व में रिप्रेजेंट किया है. मोहनी सोंग आज छत्तीसगढ़ में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में वायरल है. जैसा की आपको बता दे मोहनी यू टयूब चार्ट में भारत देश में 28 वें पोजीशन में था और वर्ल्ड में 91 वें पोजीशन में था जो की छत्तीसगढ़ में पहली बार हुआ है. इस गाने ने छत्तीसगढ़ी गाने के सारे रिकार्ड्स तोड़े है.इस गाने के इतना पसंद किया गया कि तंजानिया के फेमस क्रिएटर किली पॉल ने इस पर रील भी बनायी है.
ख़बरें और भी…
- “धमतरी में प्लेटिना बाइक सवार युवक गिरफ्तार, पुलिस ने 1.5 किलो गांजा और बाइक जब्त की”…
- “लगातार बारिश से रायगढ़ में केलो डैम के 4 गेट खोले गए, नदी का जलस्तर बढ़ा, कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित”…
- “जांजगीर-चांपा में घर में घुसा चार फीट का मगरमच्छ, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू और छोड़ा क्रोकोडायल पार्क में”…
- मंत्रिमंडल विस्तार पर सियासी घमासान: दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर बस्तर उपेक्षा का लगाया आरोप, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने दिया पलटवार…
- बिलासपुर में औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई: 44 मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी, हाईकोर्ट में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की खस्ताहाल व्यवस्था पर सुनवाई…