
रायपुर। राजधानी में 2 हजार के नोटों को लेकर अलग अलग तरह का व्यवहार हो रहा है। बड़े उद्योग, कारोबारी, रियल एस्टेट, आटोमोबाइल सेक्टर में तो बड़े नोट लिए जा रहे हैं, लेकिन बाजार की दुकानों में लोगों को नोट चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आम आदमी रोजमर्रा की चीजों के लिए बाजार जाता है, लेकिन गोलबाजार जैसे मुख्य बाजार में किराना, फल, औषधि, मिठाई, डिस्पोजल, तेल समेत किसी भी दुकान में 2000 के नोट नहीं लिए जा रहे हैं। (If you are reaching Golbazar with 2 thousand)
कई दुकानदारों में भ्रांति यह भी है कि सरकार ने इसे बंद कर दिया है। इधर, बुधवार से 2000 के 10 नोट बिना किसी फॉर्म और आईडी के बदले जा रहे थे। लेकिन गुरुवार को यह सिस्टम भी बंद कर दिया गया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक समेत सभी बैंकों ने लोगों से एक फॉर्म भरवाया। इसमें आधार कार्ड की फोटो कॉपी भी जमा करने कहा जा रहा है। इस नए नियम के कारण बैंकों में भी विवाद हो रहे हैं। (If you are reaching Golbazar with 2 thousand)