
कांकेर/खिलेश्वर नेताम: भले ही राजनीति में धर्म को लेकर कई बयान सामने आते हैं लेकिन अब लोगो में आस्था और धर्म के प्रति अलख जगते दिख रहा है। कांकेर जिला के ग्राम कुरना में महिला समूह के द्वारा कुर्नेश्वर महादेव मंदिर का स्थापना कर पूजा अर्चना किया गया।
इस स्थापना में मुख्य रूप से रूबी शर्मा, चंद्रिका सार्वा, नीलम सार्वा, मीनाक्षी सार्वा, विद्या सार्वा, लीला सार्वा, दुलारी साहू, दीपिका गंजीर, खुशबू गंजीर, सगीता मीना शर्मा, रेखा गंजीर ,मीना साहू, नम्रता श्यामा साहू , आशा, सरस्वती यादव इन महिला समूह का योगदान रहा ।इस दौरान आकाश शर्मा और रेखराम साहू समेत ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे ।