खेलबड़ी खबर

ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023: सीन विलियम्स ने मचाया कोहराम, वर्ल्ड कप क्वालीफायर में जड़ा तीसरा शतक…

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप क्वालीफायर (ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023) में जिम्बाब्वे के अनुभवी बैटर सीन विलियम्स (Sean Williams) का बल्ला जमकर रन उगल रहा है. 36 वर्षीय विलियम्स ने सुपर 6 के पहले मैच में ओमान के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ा. मौजूदा टूर्नामेंट में विलियम्स का यह तीसरा शतक है. लेफ्ट हैंड बैटर विलियम्स की शानदार फॉर्म की वजह से जिम्बाब्वे मौजूदा टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहा है. क्रेग इर्विन की कप्तानी वाली इस टीम ने दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को पराजित कर उसे टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर धकेल दिया है.

बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड पर सीन विलियम्स ने ओमान के खिलाफ मुकाबले में 81 गेंदों पर शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और एक छक्का जड़ा. विलियम्स ने इससे पहले मौजूदा टूर्नामेंट के लीग मुकाबलों में नेपाल के खिलाफ 70 गेंदों पर नाबाद 102 रन ठोका था जबकि अमेरिका के खिलाफ मैच में वह डबल सेंचुरी से चूक गए थे. विलियम्स ने 101 गेंदों पर 174 रन अमेरिका के खिलाफ बनाए थे. वह नीदरलैंड्स के खिलाफ शतक से चूके गए थे. उन्होंने 58 गेंदों पर 91 रन बनाए थे. वह ओमान के खिलाफ 103 गेंदों पर 142 रन बनाकर आउट हुए.

सीन विलियम्स ने रजा के साथ शतकीय साझेदारी की
सीन विलियम्स ने मधवीरे के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की जबकि सिकंदर रजा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 102 रन जोड़े. सिकंदर रजा 49 गेंदों पर 42 रन बनाकर आउट हुए. वह बेशक 8 रन से अर्धशतक चूक गए लेकिन इस दौरान उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. रजा वनडे में जिम्बाब्वे की ओर से सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले बैटर बन गए. इस दौरान उन्होंने हमवतन ग्रांट फ्लावर का रिकॉर्ड तोड़ा. फ्लावर ने 128 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था जबकि विलियम्स ने 127 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button