CG NEWS: कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए, धान खरीदी केंद्र के प्रभारियों को हटाने के निर्देश दिए…

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने पामगढ़ ब्लॉक के डोंगाकोहरौद, भैंसो और सेमरिया धान खरीदी का निरीक्षण किया. इस दौरान डोंगाकोहरौद में बिना उच्च अधिकारी को सूचना दिए खरीदी बंद किए जाने पर कलेक्टर ने खासी नाराजगी जताई. उन्होंने तत्काल धान खरीदी प्रारंभ कराई. कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए कि किसी प्रकार की कोई समस्या है तो उच्च अधिकारी को या कलेक्टर को बताएं, हम लोग समस्याओं को दूर करने के लिए ही हैं. इस तरह बिना किसी सूचना के धान खरीदी बंद कर देना गलत है. किसानों को धान बेचने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ग्राम सेमरिया में खरीदे गए धान के बोरों को दूर-दूर तक बिखरा हुआ देख कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए केंद्र प्रभारी को हटाने के निर्देश दिए. (Instructions for removal of charges)
READ ALSO-छत्तीसगढ़: वंदे भारत ट्रेन को पत्थर मारकर फोड़ दिया शीशा,रेल अधिकारियों में मचा हड़कंप
जिले में धान खरीदी में गड़बड़ी रोकने तथा किसानों को किसी तरह का समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए कलेक्टर सिन्हा ने लगातार दौरा एवं बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं. वे स्वयं भी धान खरीदी केंद्रों का सतत निरीक्षण कर रहे हैं. इसी कड़ी में वे पामगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम डोंगाकोहरौद, भैंसों और सेमरिया पहुंचे. ग्राम डोंगाकोहरौद में धान खरीदी बंद मिलने पर उन्होंने मौके पर केंद्र प्रभारी को तलब किया और उच्च अधिकारी को बिना सूचना दिए खरीदी बंद किए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई. कलेक्टर ने इस दौरान कहा कि, अपनी मर्जी से कुछ भी निर्णय नहीं लेना है. यदि किसी तरह की परेशानी है तो पहले उच्च अधिकारी को बताए, ताकि समस्याओं का निराकरण किया जा सके. उन्होंने यहां के नोडल अधिकारी को नोटिस देने के भी निर्देश दिए. (Instructions for removal of charges)
READ ALSO-बिना रेनकोट पहने बारिश में भीगता हुआ वर्क कर रहा डिलीवरी बॉय,आसान नहीं होती डिलीवरी बॉय की नौकरी
- Chhattisgarh: दर्दनाक आतंकी हमले को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले को झीरम कांड से जोड़ा, बोले यहाँ भी…
- J&K फ्लाइट 3 घंटे लेट श्रीनगर एयरपोर्ट पर फंसे पर्यटक, यात्रियों ने लगाया बड़ा आरोप…
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी