पॉलिटिक्स
बजट किसानों के लिए एक औषधि साबित होगा – अनीता ध्रुव

बजट किसानों के लिए एक औषधि साबित होगा – अनीता ध्रुव
धमतरी-भाजपा आदिवासी नेत्री एवं जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव ने कहा कि इस बजट ने देश को नई संभावनाओं से भर दिया है। कोरोना महामारी के बाद विश्व की ध्वस्त अर्थव्यवस्थाएं इस बजट से सीख सकती है जिसमे गरीब वर्ग की चिंता भी है। युवाओ के सुनहरे भविष्य का प्रविधान भी है। देश मे निवेश की संभावनाएं बढ़ाने और रोजगार के नए अवसर निर्मित करने भी प्रावधान किए गए है। यह बजट किसानों के लिए एक औषधि साबित होगा। इसमें कृषि उत्पादन बढ़ेगा तो किसानों की आय में वृद्धि होगी, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। आधुनिक तकनीक का लाभ खेती में मिले, इसके लिए प्रविधान किया है। वहीं प्राकृतिक खेती से लोगों के साथ धरती का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। बजट के माध्यम से निम्न और मध्यमवर्गीय लोगों के जीवन में खुशहाली लाने का प्रयास किया है। महिला सशक्तीकरण, युवाओं को रोजगार देने, गरीब और किसान के कल्याण और एक शक्तिशाली भारत के निर्माण का बजट है। कुल मिलाकर यह आम आदमी की बजट है। इसके लिए जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त की॥