
इंदौर- आये दिन हमारे देश में ऐसे मामले देखने को मिलते हैं जहां पतियोँ का पराई औरतों क साथ संबंध होता हैं और वो अपनी भोली भाली पत्नियों को सरेआम धोखा देते हैं, एक ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के इंदौर से समन आया हैं, जहाँ शुक्रवार रात को जमकर फैमिली ड्रामा हुआ. यहां एक पत्नी ने पति को उसकी गर्लफ्रेंड के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. दोनों को एक रूम में देख पत्नी बौखला गई और दोनों को जमकर पीटा.
ये हंगामा कई घंटों तक चला और उसके बाद पुलिस में मामला दर्ज कराया गया. सोनकच्छ के रहने वाले पति का पत्नी के साथ विवाद है. दोनों का केस कोर्ट में है. शनिवार को इस पर सुनवाई थी, लेकिन पति कोर्ट नहीं गया. वहां जाने की बजाए उसने गर्लफ्रेंड को बुला लिया. घटना कनाडिया थाना इलाके के संचार नगर की है. अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक, सोनकच्छ के रहने वाले मयूर अकोदिया की शादी साल 2018 में स्कीम 114 के रहने वाले हेमंत मेहता की बेटी सुरभि से हुई थी. मयूर एग्रीकल्चर पार्ट्स मैन्युफेक्चरिंग- ट्रेडिंग का काम करता है. शादी के कुछ समय बाद ही उसका पत्नी के साथ विवाद होने लगा था. बताया जाता है कि कई बार विवाद हाथापाई तक भी पहुंच गया.