
RAIPUR: 500 साल के अथक परिश्रम के बाद कल 22 जन.को अयोध्या में अपने मूल स्थान पर प्रभु रामलला की विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा हो रही है जिसमे पूरा देश राममय हुआ-हुआ है, वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में आगामी 25 जन.से 25 मार्च तक शबरी प्रसादालय (भंडारे) का आयोजन अयोध्या में किया जा रहा है.
इस कार्यक्रम के संयोजक विधायक धरमलाल कौशिक सहसंयोजक लक्ष्मी वर्मा, वीरेंदर श्रीवास्तव, डॉ. ललित मखीजा हैं, ज्ञात हो कि अयोध्या में भंडारे हेतु भव्य पंडाल बनकर तैयार है भंडारे हेतु भोजन बनाने वाले 30 कुशल रसोइयों एवं 100 कार्यकर्ताओं की टीम को बस द्वारा 24 जनवरी दोपहर 12 बजे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी वी आई पी रोड स्थित राम जी के मंदिर से रसोइयों एवं कार्य कर्ताओं की बसों को झंडी दिखाकर अयोध्या रवाना करेंगे।