छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
पिता जेल में, भाई नशे का आदी, बेटी ने राज्य में टॉप कर परिवार का कलंक धोया सानिया की कहानी भावुक कर देगी आपको

दुर्ग. जिले की कक्षा 10 वीं की टॉपर बिटिया सानिया को आज जेल में बंद पिता से मिलवाया गया. पिता भी बेटी की इस कामयाबी से खुद को रोक नहीं पाए और पूरे परिवार को देखकर रोने लगे. आपको बता दें कि बुधवार को 10वीं बोर्ड में टॉपर बनने के बाद दुर्ग की सानिया मरकाम को बधाई देने वालों का तांता लग गया. इस बीच उनसे मिलने दुर्ग जिले के एसपी अभिषेक पल्लव पहुंचे, लेकिन अभिषेक पल्लव ने इस टॉपर बेटी को एक गिफ्ट भी दिया. (family’s stigma washed away)
एसपी ने आज हत्या के जुर्म में जेल में बंद पिता से सानिया को मिलवाया. IPS अभिषेक पल्लव बेटी सानिया मरकाम और परिवार के साथ जेल पहुंचे थे. दरअसल सानिया के पिता तीन साल से जेल में बन्द है, जिसके कारण सानिया ने पिता का मुंह तक नहीं देखा था. आज उस पिता के साथ बिटिया ने काफी वक्त बिताया. (family’s stigma washed away)