एजुकेशनछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर

रायपुर साइंस कॉलेज में भारी हंगामा: रिज़ल्ट में करीब 170 छात्रों को फेल करने और 355 स्टूडेंट्स के ATKT आने पर भड़के विद्यार्थी…

रायपुर। राजधानी के साइंस कॉलेज में शनिवार सुबह से ही भारी हंगामे की स्थिति बनी हुई है। कॉलेज प्रबंधन द्वारा घोषित परिणामों में करीब 170 छात्रों को फेल कर दिए जाने के बाद गुस्साए छात्र प्रिंसिपल कार्यालय में धरने पर बैठ गए हैं।मिली जानकारी के अनुसार, 2nd और 5th सेमेस्टर मिलाकर लगभग 355 छात्रों के रिज़ल्ट में ATKT और फेल दर्ज किया गया है। इसके विरोध में छात्र सुबह 10 बजे से प्रदर्शन कर रहे हैं।

छात्रों का आरोप है कि रिजल्ट में नंबर गलत तरीके से दर्ज किए गए हैं और धांधली हुई है। उनका कहना है कि कई बार पढ़ाई भी बाधित हुई थी, जिससे उनकी पढ़ाई पर असर पड़ा। छात्र कॉपियों की दोबारा जांच और 5वें सेमेस्टर में प्रमोशन की मांग कर रहे हैं। मौके पर स्थिति बिगड़ने से रोकने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल कॉलेज प्रबंधन और छात्रों के बीच बातचीत की कोशिश जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button