
महाराष्ट्र के लोनावाला में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 4 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं. पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक कार में करोड़ों रूपये ले जाए जा रहे हैं. जिसके बाद मंगलवार की रात पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान ट्रैप लगाया और इस कार्यवाही को अंजाम तक पहुंचाया.
चेकिंग से भागा ड्राइवर
नाके पर तलाशी के दौरान पुलिस की टीम ने एक संदिग्ध कार को रुकने का इशारा किया. वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने ड्राइवर को रुकने को कहा तो उसने ऐसा करने के बजाए गाड़ी की रफ्तार बढ़ाई और वहां से भाग निकला. जिसके बाद पुलिस ने थोड़ी दूर तक उसका पीछा करने के बाद गाड़ी के ड्राइवर को रुकने के लिए मजबूर कर दिया.
जांच में मिले चार करोड़
इसके बाद लोनावाला थाना पुलिस (Lonavala Police) ने गहराई से कार की तलाशी करवाई तो उसमें 4 करोड़ रुपये का कैश बरामद हुआ. फिलहाल इतनी बड़ी रकम कहां से आई, किसके पास ले जाई जा रही थी और इस कैश का मालिक कौन है? ऐसे सवालों का जवाब तलाशने के लिए स्थानीय पुलिस जांच में जुटी है.