24 घंटे में गिरा इतना पानी कि पूरे इलाके में मच गया हड़कम,देखें भयानक मंजर

देश के कई राज्यों में बारिश और बाढ़ से त्राहिमाम मचा हुआ है. इन राज्यों में सबसे ज्यादा बुरा हाल गुजरात का है. सूबे के ज्यादातर जिलों में लगातार बारिश हो रही है और नदी-नाले उफान पर हैं. जूनागढ़ और जामनगर पानी-पानी हो गए हैं, इन शहरों के ज्यादातर इलाकों में पानी भरा है, सड़कें दरिया बन गई हैं, घरों में पानी घुस आया है.
लगातार तीसरे दिन हुई भारी बारिश ने जूनागढ़ के ज्यादातर हिस्सों में जल भराव हो गया है. रिहाइशी इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे निचले इलाकों वाले घरों में सब पानी-पानी हो गया है. ड्रोन द्वारा ली गई तस्वीरों से यहां के हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है. मौसम विभाग ने जूनागढ़ के लिए आज भी रेड अलर्ट घोषित किया है.कच्छ के अंजार में भारी बारिश से निचले इलाको में तेज बहाव के साथ पानी बह रहा है. गांव तो गांव शहर में भी सड़कों पर नदियां बह रही हैं. गांधीधाम रेलवे स्टेशन के अंदर भी गंभीर जलजमाव हो गया है. वहीं, निचले इलाकों से लोगों को रेस्क्यू करने की नौबत आन पड़ी .कच्छ के गलपाधर में नदी के तेज बहाव के बीच में 3 लोग फंस गए थे, जिन्हें डीएम अमित अरोरा और स्थानीय प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू करवाया.