हफ्ते में हमें कितनी बार स्नान करना चाहिए? एक्सपर्ट ने जो जवाब दिया, जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.

आप कितनी बार स्नान करते हैं? हर दो दिन में एक बार? इससे कम ? या इससे ज्यादा ? कुछ लोग दिन में 2 या 3 बार भी स्नान करते हैं. खूब सारा लोशन लगाते हैं. दवाइयां इस्तेमाल करते हैं ताकि वे अच्छे दिख सकें. बॉडी से खुशबू आए. लेकिन बहुत सारे लोग ऐसा नहीं करते. कुछ लोग तो 2 या तीन दिन में एक बार नहाते हैं. लेकिन अब स्किन एक्सपर्ट ने बताया कि आपको हफ्ते में कितनी बार स्नान करना चाहिए? जिसे जानने के बाद लोग हैरान हैं और एक नई बहस छिड़ गई है.
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, एक टीवी टॉक शो में तीन स्किन एक्सपर्ट अल रोकर, शीनेले जोन्स और डायलन ड्रेयर मौजूद थे. एंकर ने जब उनसे पूछा कि हर हफ्ते कितनी बार नहाना चाहिए? हर दिन, सप्ताह में दो से तीन बार, सप्ताह में पांच बार, या सप्ताह में एक बार. ड्रेयर ने कहा, प्रति सप्ताह पांच बार नहाना चाहिए. जबकि रोकर और जोन्स ने रोज नहाने पर जोर दिया. लोग तब चौंक गए जब स्किन एक्सपर्ट्स ने कहा, वास्तव में तो हफ्ते में 2 या 3 बार ही नहाना चाहिए.
आपकी लाइफस्टाइल पर निर्भर
एक्सपर्ट्स ने कहा, यह आपकी लाइफस्टाइल पर निर्भर करता है. आप कैसे माहौल में रहते हैं? आपकी जीवनशैली क्या है? आपकी उम्र क्या है? आप जहां काम करते हैं वहां का इनवायर्मेंट कैसा है? बहुत अधिक स्नान करने से त्वचा शुष्क हो सकती है. आपको एक्जिमा जैसी स्किन प्रॉब्लम्स हो सकती हैं.
जानकर लोग हैरत में आ गए
टुडे शो ने जब इंस्टाग्राम पेज पर यह वीडियो शेयर किया तो लोग हैरत में आ गए. टिप्पणियों की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा, यही कारण है कि इतने सारे लोगों के शरीर से बदबू आती है. दूसरे ने कमेंट किया, आप हफ्ते में 2 बार नहाएं तो हर दिन कैसा रहेगा? क्या मुझे को जवाब मिल सकता है? यकीनन आप बीमार हो जाएंगे. एक ने अपना अनुभव भी शेयर किया. लिखा, 2020 से हर हफ्ते मैं 2 से 3 बार ही नहाता हूं. मेरी त्वचा और खोपड़ी स्वस्थ हैं. अगर मुझे भारी पसीना आता है तो जरूर एक बार और नहा लेता हूं.