तस्वीर में हाथी के कितने पैर हैं? सही जवाब का पता लगाना नामुमकिन उत्तर की तलाश में घूम जाएगा सिर
RJ NEWS – सोशल मीडिया पर अक्सर ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरें वायरल हो जाती हैं. लोगों को इस तरीके के इल्यूजन्स बड़ा आकर्षित करते हैं. ऐसी ही एक हाथी की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही है.
लोगों का चकराया सिर
इसे बनाने वाले कलाकार ने बड़ी ही चतुराई से लोगों को सोच में पड़े रहने के लिए मजबूर कर दिया है. इस फोटो में हाथी का इकलौता सही पैर उसका पिछला लेफ्ट पैर है. सिर्फ वही पैर सही तरीके से बना हुआ है. हाथी के पैर (Elephant Legs) ढूंढते-ढूंढते काफी लोगों का सिर चकराने लगा लेकिन फिर भी सही जवाब नहीं दे पाए.
सही जवाब का पता लगाना लगभग नामुमकिन
इस फोटो में हाथी के कितने पैर हैं, इस सवाल का जवाब देना लगभग नामुमकिन है. कुछ लोग इसका जवाब 4 देते हैं तो कुछ इसे 5 पैर वाला हाथी बता रहे हैं. आप भी एक बार इस तस्वीर को जरूर देखें और पता लगाएं कि आपको इस तस्वीर में हाथी के कितने पैर दिखाई दे रहे हैं.
करीब से देखें फोटो
फोटो को गौर से देखने पर आपको पता चलेगा कि हाथी के बाकी के पैर पूरी तरह से बने ही नहीं हैं. कलाकार ने बारीकी से उसके पैर काट दिए और पैरों की आकृतियों को असली पैरों के बीच बड़ी सावधानी से रख दिया है. इसी भ्रम की वजह से ये बता पाना बहुत ज्यादा मुश्किल है कि फोटो में हाथी के कितने पैर हैं. हालांकि तस्वीर में हाथी के 4 ही पैर हैं लेकिन इल्यूजन की वजह से उनकी गिनती कर पाना काफी मुश्किल हो गया है.