छत्तीसगढ़
CG NEWS: किसान घासीराम टमाटर और करेले की खेती कर कैसे कमाते है लाखों, जाने पूरी जानकारी

गौरेला पेंड्रा मरवाही: farmer Ghasiram earns lakhs , उद्यान विभाग के तकनीकी मार्गदर्शन पर मरवाही विकासखण्ड के ग्राम सेखवा के किसान घासीराम करेला और टमाटर की खेती से लाखो रूपए की कमाई कर रहे है।+
READ ALSO-BIG BREKING: कल से शराब दुकानें बंद करने का आदेश, जानिए पूरी जानकारी
सहायक संचालक उद्यानिकी ने बताया कि विभागीय तकनीकी मार्गदर्शन से सब्जी की खेती से किसान घासीराम खुश है। वे वित्तीय वर्ष 2022-23 में सरकारी मदद से एक एकड़ क्षेत्र में करेला और एक एकड़ क्षेत्र में टमाटर की खेती कर रहे है।
farmer Ghasiram earns lakhs : वे अभी तक 8 क्विंटल करेला की बिक्री कर चुके है। टमाटर की भी पैदावार अच्छी हो रही है। उन्होने बताया कि करेला और टमाटर की बिक्री से 4 से 5 लाख रूपए लाभ होने की उम्मीद है।