बस्तर: बस्तर में लम्बे वक़्त से सक्रिय रहकर खूनी वारदातों को अंजाम देने वाला खूंखार माओवादी और माओवदियों के समिति का सीसी मेंबर माड़वी हिड़मा को मार गिराया गया है। उसपर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। हिड़मा के मारे जानें की पुष्टि तेलंगाना के DGP ने भी कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने उसकी पत्नी राजे को भी मार गिराया है। यह पूरी मुठभेड़ आज सुबह छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर हुई है। नक्सल उन्मूलन अभियान में यह इस साल पुलिस की दूसरी सबसे बड़ी कामयाबी मानी जा सकती है। पुलिस और फ़ोर्स ने इसी साल के मई में नक्सलियों के शीर्ष नेता रहे बसवाराजू उर्फ़ केशव नम्बाला को भी ढेर कर दिया था।
बहरहाल इस बीच माड़वी हिड़मा की एक तस्वीर सोशल मीडिया अपर जमकर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि, यह तस्वीर हिड़मा ने एनकाउंटर से कुछ वक़्त पहले ही ली थी। इस फोटो में हिड़मा बैठा हुआ दिखाई पड़ रहा है, जबकि तस्वीर जंगल के भीतर ली गई है।






