CG NEWS: घर के पास शराब पीने से मना करने पर, बदमाश ने सिपाही का कटर से काट दिया गला फिर…

भिलाई। सेक्टर-6 नाला के पास बैठकर शराब पीने से मना करने वाले एक सिपाही के गले पर कटर से हमला करने वाले आरोपित को भिलाई नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित अपने दो दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान सिपाही वहां पहुंचा और उसने आरोपितों को वहां पर बैठकर शराब पीने से मना किया तो मुख्य आरोपित ने अपने पास से कटर निकालकर उसके गले पर वार कर दिया। घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद भिलाई नगर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट, हत्या का प्रयास और धमकाने की धाराओं के तहत प्राथमिकी की गई है। (soldier with a cutter)
पुलिस ने बताया कि जरवाय भिलाई-3 निवासी आरोपित अनल देव पांडेय (24) रविवार की शाम को अपने दोस्तों के साथ सेक्टर-6 नाला के पास बैठकर शराब पी रहा था। स्पेशल ब्रांच में पदस्थ सिपाही विपिन कुमार सिंह ने उन्हें वहां पर बैठकर नशा करते देखा तो वहां पर नशा करने से मना किया। इसी बात पर आरोपित अनल देव पांडेय ने गुस्से में आकर विवाद शुरू कर दिया। व्यवसायी के घर और दफ्तर में लगी आग, एक के बाद एक दो सिलेंडर फटे, 25 लाख का सामान जल कर खाक
READ ALSO-CG NEWS: एक रिवाज ऐसा भी, इस गांव में यहां शादी के बाद अलग-अलग सोते हैं दूल्हा-दुल्हन, जाने वजह
आरोपित ने गाली गलौज करते हुए उसे धमकी देते हुए विवाद शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपित ने अपने पास से कटर निकालकर सिपाही के गले पर वार कर दिया। घटना के बाद सभी आरोपित वहां से फरार हो गए। घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर घायल का घर है। वो अपने घर पहुंचा और वहां से अस्पताल जाकर अपना इलाज कराया। इसके बाद उसनेे थाना पहुंचकर घटना की शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपित अनल देव पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है। (soldier with a cutter)
- धमतरी में क्राइम मीटिंग: 12 थाना प्रभारियों-विवेचकों को एसपी ने थमाया नोटिस, अपराध नियंत्रण पर दिए सख्त निर्देश…
- NDPS केस में सख्त फैसला: 8 आरोपी दोषी, कोर्ट ने सुनाई 10 से 15 साल कैद और भारी जुर्माना…
- कलेक्टर का कड़ा कदम: देर से आने वाले अफसर-कर्मचारी दफ्तर के बाहर ही हुए बंद…
- Lady Police Sex with Constable Boyfriend: लेडी कांस्टेबल रंगे हाथों बॉयफ्रेंड संग पकड़ी गई, पुलिसकर्मी पति ने 112 पर दी सूचना…
- CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ के 24 जिलों में अगले 3 घंटों में होगी तेज बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और यलो अलर्ट…