बड़ी खबर

स्विमिंग पूल में भैंसों के झुंड ने की मस्ती, वायरल देखे वीडियो

Viral Video: वैसे तो इंसानों को आपने अक्सर स्विमिंग पूल (Swimming Pool) में नहाने का लुत्फ उठाते हुए देखा ही होगा. इंसानों की नकल करने वाले बंदरों के भी स्विमिंग पूल में स्नान करने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखे जा चुके हैं, लेकिन क्या आपने कभी भैंसों के झुंड (Hear of Buffalos) को स्विमिंग पूल (Swimming Pool) में मस्ती करते देखा है? दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर भैंसों के झुंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें स्विमिंग पूल में मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि भैंसों का एक झुंड घर में बने एक प्राइवेट पूल में उतरकर मस्ती करने लगा, जबकि कुछ भैंसे गार्डन में इधर-उधर घूमने लगीं, जिसके चलते मालिक को 25 लाख का नुकसान हो गया. (herd of buffaloes had fun)

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 18 भैंसे अपने खेत से फरार हो गईं और ये सभी भागकर एक घर में घुस गई, जहां स्विमिंग पूल देखकर कई भैंसे उसमें उतर गईं, जबकि कुछ गार्डन में घूमने लगीं. घर के मालिक ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने 70,000 पाउंड खर्च करके स्विमिंग पूल बनवाया था, लेकिन भैंसों के घुसने की वजह से उन्हें 25 लाख का नुकसान हो गया. इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (herd of buffaloes had fun)

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button