
गरियाबंद….. गरियाबंद जिले के छुरा विकास खण्ड के दूरस्थ ग्राम नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोठी गांव के ग्राम घोट पानी मे आज आपसी रंजिश कुछ सनकाकू शंका के चलते एक पैसठ वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कर के पैंतीस वर्षीय युवक माधव राम गोंड बुजुर्ग के सर कलम कर अपने हाथ में कटा सिर और कंधे पर टंगिया लेकर छुरा थाना की ओर चल पड़ा गांव गांव में लोग लहूलुहान कटे सिर को देखने और मोबाइल से फोटो वा विडियो बनाने के लिए लोगों हुजूम जमा होने लगा मोबाइल वाह्टशाप में विडीयो वायरल होने पर छुरा थाना प्रभारी संतोष भू आर्य हरकत में आया और पुलिस जवानों को सभी रास्तों पर रवाना किया गया ग्राम सेम्हरा के पास सिरफिरा युवक को पुलिस जवान ने पकड कर थाना छुरा लाया गया। पुलिस जांच में जुट गई है।
शाम होने के कारण ग्राम घोट पानी नक्सल प्रभावित क्षेत्र के चलते पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाई है कल प्रातः मंगलवार को रवाना हो सकती है। छुरा पुलिस घटना को लेकर आरोपी से जानकारी जुटा रही है वहीं उनके कड़ियों को भी जोड़ रही है सूत्र बताते हैं कि आरोपी घटना की एक-एक बिंदुओं की जानकारी जहां विभिन्न रास्ते में पड़ने वाले गांव को लोगों को पूछने पर देता रहा है वही जानकारी वह थाने में भी दे रहा है ऐसी संभावना है कल घटना का विस्तृत जानकारी गरियाबंद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में से प्रदान किया जाएगा