इन राज्यों में भारी बारिश ने मचाई तबाही 89 लोगों की मौत, पढे पूरी खबर
New Delhi : राज्यों में भारी बारिश ने Trahimam मचा रखा है. एक ओर जहां यमुना के पानी का जलस्तर बढ़ने से कई इलाके डूब गए हैं. वहीं, यूपी, पंजाब, हिमाचल और हरियाणा में आसमानी आफत से अबतक 89 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें से 55 लोगों की मौत पंजाब और हरियाणा में हुई है. इसमें पंजाब में 29 और हरियाणा में 26 लोगों की मौत हुई है.
हिमाचल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 24 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. बात यूपी की करें तो यहां पिछले 24 घंटे से जारी बारिश के चलते 10 लोगों की मौत हो गई. पंजाब के 14 और हरियाणा के 13 जिले हाल की बारिश से प्रभावित हुए हैं. इस सप्ताह की शुरुआत में भारी बारिश से प्रभावित पंजाब और हरियाणा में कई स्थानों से अब बाढ़ का पानी कम होना शुरू हो गया है,
लेकिन दोनों ही राज्यों के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य जारी है. पंजाब के विभिन्न बाढ़ प्रभावित जिलों में 25,000 से अधिक लोगों को और हरियाणा में 5,300 से अधिक लोगों को जलमग्न इलाकों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. हरियाणा के यमुनानगर में हथिनीकुंड बैराज पर प्रवाह दर शाम 6 बजे 53,370 क्यूसेक और रात 8 बजे 54,619 क्यूसेक थी.यूपी में भी बारिश का दौर जारी है.
जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में बारिश की वजह से 10 लोगों की मौत हो गई. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में जहां रामपुर में डूबने से दो (लोगों) की मौत हो गई, वहीं बलिया, महोबा और ललितपुर जिलों में बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई. सुल्तानपुर में सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.