छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
BREAKING :- सुने मकान में लगी आग, घरेलू सामान जला पडोसियों ने आग पर पाए काबू
प्रतापपुर /प्रतापपुर विकासखंड ग्राम पंचायत चाचीडांड के चाची पारा निवासी फुल सुंदरी के मकान में देर रात को मकान में भीषण आग लगने से घर में रखा घरेलू सामान जल गया व मकान की दीवारों और छतों को नुकसान पहुंचा।
ग्राम चाचीडांड के सरपंच पति मोहन पलहे ने बताया के गांव के फुल सुंदरी जो गांव से बाहर कमाने गई हुई थी उसके मकान मे रात बारह बजे आग लगने से क्षेत्र में धुंआ उठने लगा।
इसको देख आस पास के लोग मौके पर पहुंच गए और आग को अपने स्तर पर बुझा कर घर वाले को सुचना दिए समाचार लिखे जाने तक थाने मे मामला पहुचाया गया है इस संबंध थाना प्रभारी किशोर केंवट ने बताया की थाने मे सुचना प्राप्त हुवा आवश्यक कार्यवाही किया जा रहा है