
सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी एस सिसोदिया के मार्गदर्शन में सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा पंडो जनजाति बाहुल्य क्षेत्र मे स्वास्थ्य अमला द्वारा शिविर लगाकर विशेष आरक्षित कोरवा पंडो जनजाति के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए.(Health camp conducted)
निशुल्क उपचार कर दवा का वितरण किया जा रहा है।इसी कड़ी में 10 जून दिन शुक्रवार को खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पी एस मार्को के नेतृत्व में स्वास्थ्य अमला के द्वारा लखनपुर विकासखंड के विशेष पिछड़ी जनजाति बाहुल्य क्षेत्र के ग्राम देवभुडू ढेलवाबर में शिविर का आयोजन कर विशेष आरक्षित कोरवा पंडो जनजाति के 40 लोगों का बीपी, शुगर ,एचबी, मलेरिया, डेंगू ,वायरल फीवर, सर्दी खासी सहित अन्य रोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। तो वही उपचार उपरांत निशुल्क दवा का वितरण किया गया.
स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान ढेलवाबर निवासी राजमणि उम्र 42 वर्ष पंडो जनजाति की महिला गंभीर बीमारी से ग्रसित पाई गई तथा शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा भी कम है। डॉक्टर कृष्णकांत जायसवाल व डॉ दिव्या नेताम के द्वारा उपचार के लिए उचित परामर्श दिया गया है। साथ ही डॉक्टर कृष्णकांत जयसवाल के द्वारा गंभीर बीमारी से ग्रसित पंडो जनजाति के महिला के संबंध में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पी एस मार्को को जानकारी दी गई है। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान BETO श्रीमती सी नागवंशी, डॉक्टर कृष्णकांत जयसवाल, डॉक्टर दिव्या नेताम, लैब टेक्नीशियन दीपक एक्का,एनएम सुलोचना सहित मौजूद रहे.(Health camp conducted)
read also-Transferred-इस विभाग के परियोजना अधिकारियों का हुआ तबादला