बिलासपुर: सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका पुलिस चौकी से दो आरक्षकों की शर्मनाक हरकत का वीडियो सामने आया है। ड्यूटी के समय पुलिस सहायता केंद्र के कमरे में बैठे दोनों आरक्षक शराब पीते दिखाई दिए। इसी दौरान चौकी में पहुंचे एक युवक ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
युवक का कहना है कि जब वह चौकी के भीतर गया, तो वहां स्टाफ मौजूद नहीं था। कमरे में सामान बिखरा पड़ा था और दो आरक्षक शराब पीते हुए दिखाई दिए। युवक ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया, लेकिन इसे देखकर एक आरक्षक भड़क गया। उसने युवक को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी तक दे डाली।वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।






