इंदौर की हरणीत ने बनाया इंटर्नशिप पोर्टल, दुबई में हो रहे आयोजित एजुकेशन एक्सपो में जाने के लिए चुना गया हरणीत का एजुकेशन स्टार्टअप

स्वच्छता में देश का नंबर 1 शहर इंदौर हर दिन तरक्की के नए आयाम गढ़ रहा है। इंदौर में एक ऐसा पोर्टल तैयार किया गया है, जो छात्रों की उनकी पढ़ाई पूरी होने के पहले बता देगा कि उनके लिए कौन-सी कंपनी बेहतर है। कंपनियाँ और छात्र दोनों को यह पता होगा उनका भविष्य कहाँ है। यह पोर्टल कंपनियों को छात्रों का चयन करने के साथ उन्हें इंटर्नशिप करने का मौका भी देगा।
इंदौर के मालवा इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर हरनीत राणा द्वारा बनाए गए इस पोर्टल से देशभर की कई कंपनियों ने टाइअप किया है। दो वर्ष पहले शुरू हुए पोर्टल पर मात्र चार माह में 5 हजार से ज्यादा छात्र जुड़ चुके हैं। उक्त जानकारी MP MyGov ने स्वदेसी मंच, कू पर अपने ऑफिशियल हैंडल के माध्यम से दी है, जिसमें कहा गया है:
इंदौर की हरनीत ने बनाया पोर्टल इंटर्नशिप पोर्टल, पढ़ाई पूरी होते ही मिलेगा रोजगार का मौका
इंदौर के मालवा इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर हरनीत राणा द्वारा बनाए गए पोर्टल
से देशभर की 200 से अधिक कंपनियों ने टाईअप किया है। इस पोर्टल के कारण हरनीत राणा को मप्र सरकार की ओर से दुबई में आयोजित एजुकेशन एक्सपो में जाने के लिए चुना गया है।
पढ़ाई पूरी होते ही मिलेगी जॉब
इंदौर की हरनीत राणा ने एक ऐसा पोर्टल तैयार किया है, जो युवाओं को शिक्षा पूरी होने के पहले बता देगा कि उनके लिए कौन-सी कंपनी उपयुक्त है। खास बात यह है कि यह पोर्टल उन्हें इंटर्नशिप करने का मौका भी देगा।
दो वर्ष पहले शुरू हुए इस पोर्टल पर मात्र चार माह में 5 हजार से ज्यादा छात्र जुड़ चुके हैं। पोर्टल से देशभर की 200 से अधिक कंपनियों ने टाइअप किया है। इस अनूठे पोर्टल mtak.co.in के कारण हरनीत को मप्र सरकार की ओर से दुबई में आयोजित एजुकेशन एक्सपो के लिए चुना गया है।