मिली जानकारी के अनुसार लुवर साय उम्र – 62 वर्ष जाति – डोम ग्राम रगरा ग्राम पंचायत सराई पानी रहने वाला है ,जिसे गंभीर अंदुरूनी चोट लगी हैं,और डर से बगीचा छोड़ के कांसाबेल स्वास्थ केंद्र में अपने रिश्तेदार के साथ ईलाज करवाने पहुंचा हुआ था।
हमारे चैनल ने जब लूवर साय से बातचीत करने पर बताया की उसके छोटे भाई धवर साय जिसके खिलाफ उसकी बीवी ने मारपीट करने बाबत केस दर्ज कराया था,जिसके बाद बगीचा पुलिस ने उसके भाई को पकड़ कर थाने लाई थी जिसको देखने मैं पहुंचा था, और बगीचा थाना के सामने पेड़ के नीचे बैठा था उसी समय बगीचा थाना की एसआई नीता कुर्रे पहुंची और तुम यहां क्यों आये हो बोल कर डाली गलौच करते हुए मुझे लात से मारने लगी
मेरे भाई ने मत मारो बोल कर बीच बचाव करने लगा तो मुझे थाने के अंदर घसिट कर लें ग्रे। और अंदर रूम में ले जाकर महिला पुलिस अधिकारी ने मेरी पीट में छाती में लात से मारी ,मेरे अंडकोष में भी लात से मारी जिसके बाद मैं अधमरा जैसा हो गया जिसके बाद रात आठ बजे थाने से छोड़ा गया,,जशपुर एसपी श्री विजय अग्रवाल से हमारा चैनल पूछना चाहता है की क्या 80% विकलांग बुजुर्ग के साथ बगीचा थाना में हुई निंदनीय घटना सही है या नहीं।अगर यह घटना सही नही है,और निंदनीय जिससे जशपुर पुलिस की छवि खराब होती है तो तत्काल इस एस आई को सस्पेंड कर उचित कार्यवाही की जानी चाहिए,,
लुवर साय ने कांसाबेल थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई।साथ ही साथ छ. ग. मानव अधिकार जे. जे. एफ. से भी न्याय की गुहार लगाई मौके पर संगठन के कार्यकारी जिलाध्यक्ष ग्रामीण श्री दधिबल प्रसाद विश्वकर्मा ने पीड़ित बुजुर्ग का ब्यान दर्ज़ किया और महिला पुलिस अधिकारी द्वारा अमानवीय व्यवहार के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
07/03/2022 को छ.ग. मानव अधिकार जे. जे. एफ. के पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक जशपुर से मुलाकात कर पुलिस अधिकारी को तत्काल सस्पैंड करते हुए उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग करेगी।
इस मामले में बगीचा एसआई नीता कुर्रे ने अपना पछ रखते हुए बताया है की उनके ऊपर लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं, ऐसी कोई भी घटना थाना में नही हुई है,