राजधानी में सैंकड़ों की तादात में निकलकर बीजेपी नेता और कार्यकर्ता आज जेल भरो आंदोलन कर रहे हैं। धरना स्थल को लेकर विवाद काफी बढ़ गया है जिसके बाद बीजेपी ने इसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए बड़ी संख्या में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरु कर इस कानून को वापिस लेने की मांग शुरु कर दी है।(government’s black law)
वहीँ इस आंदोलन की वजह से पुलिस को जगह-जगह बैरिकेडिंग करनी पड़ी, मार्ग में परिवर्तन करना पड़ा जिसकी वजह से राहगीरों को और उस मार्ग से होकर जाने वालों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
read also-BJP Leader Slapped- किसने जड़ा बीजेपी नेता को थप्पड़,आखिर क्या हैं वजह? वायरल वीडियो पर सियासत
बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा – हमारे रायपुर शहर में 4 स्थानों से बड़ी मात्रा में जनता और कार्यकर्ता निकलकर सरकार के काले कानून का विरोध करने वाली है। उसके विरोध के लिए आज हम सड़कों पर उतरे हैं। ये सरकार छत्तीसगढ़ में मिनी आपातकाल लगा रही है। ये सरकार डरी हुई और घबराई हुई है।(government’s black law)
read also-पलक झपकते ही चोर आंटी ने दूसरी महिला का पर्स चुराकर हो गई रफू चक्कर, देखिए चोरी का गजब अंदाज