छत्तीसगढ़बड़ी खबर

ऐसे परिवारों को सरकार देगी निःशुल्क घरेलू नल कनेक्शन, पढ़िए पूरी खबर

रायपुर। Jal Jeevan Mission Scheme : राज्य के ग्रामीण अंचलों में निःशुल्क घरेलू नल कनेक्शन देने का काम तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में जल जीवन मिशन के अंतर्गत घरों में शुद्ध पेयजल आपुर्ति के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अंतर्गत अब तक 16 लाख 54 हजार 284 घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इसके साथ-साथ राज्य के 43 हजार 844 स्कूलों, 41 हजार 661 आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा 17 हजार 278 ग्राम पंचायत भवनों और सामुदायिक उप-स्वास्थ्य केन्द्रों में टेप नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें : CG BREAKING : छत्तीसगढ़ सरकार की बड़ी पहल, अब सरकारी राशन दुकानों में मिलेंगी मोबाईल रिचार्ज की सुविधा

Jal Jeevan Mission Scheme : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्रकुमार के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे। जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रति व्यक्ति, प्रति दिन 55 लीटर के मान से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है, इसके लिए सभी जिलों में कार्ययोजना तैयार कर तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। इस मिशन के तहत घरेलू नल कनेक्शन के अतिरिक्त स्कूल, उप-स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में रनिंग वाटर की व्यवस्था भी की जा रही है।

यह भी पढ़ें : भानुप्रतापपुर उपचुनाव ब्रेकिंग : कांग्रेस के 37 स्टार प्रचारक, लिस्ट में इन कांग्रेसी दिग्गज नेताओं का नाम, देखिए

जल जीवन मिशन संचालक टोपेश्वर वर्मा ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को सोलर आधारित, रेट्रोफिटिंग, मल्टी विलेज और सिंगल विलेज योजनाओं को जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने सभी प्रगतिरत कार्य की अद्यतन जानकारी आईएमआईएस पोर्टल में इन्द्राज करना सुनिश्चित करने भी कहा है।

जल जीवन मिशन के तहत जांजगीर-चांपा जिलें में सर्वाधिक 1 लाख 43 हजार 224 ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिए गए हैं। राजनांदगांव जिलें में 1 लाख 20 हजार 901, रायपुर जिलें में 1 लाख 905, रायगढ़ जिलें में 1 लाख 13, धमतरी जिले में 98 हजार 485, बलौदाबाजार-भाटापारा में 82 हजार 436, बेमेतरा 78 हजार 536, कवर्धा 79 हजार 819, दुर्ग 75 हजार 59, बिलासपुर जिले में 75 हजार 522 और महासमुंद जिलें में 72 हजार 632 नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इसी तरह गरियाबंद 62 हजार 398, बीजापुर 18 हजार 338, कांकेर 52 हजार 760, नारायणपुर 10 हजार 16, मुंगेली में 58 हजार 5 , बालोद में 60 हजार 561, दंतेवाड़ा में 16 हजार 993 ,कोण्डागांव में 36 हजार 360, बस्तर में 47 हजार 266, कोरिया में 37 हजार 644, सुकमा में 16 हजार 355, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 17 हजार 181, सूरजपुर में 36 हजार 579, जशपुर में 43 हजार 770 ,कोरबा में 42 हजार 375, बलरामपुर में 36 हजार 233 और सरगुजा जिले के 33 हजार 918 ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं।

ख़बरें और भी…

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button