शासकीय प्राथमिक शाला रवेली (लोहरसी)एवं में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया
गरियाबंद:-छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग आदेशानुसार 26 जून से 15 जुलाई तक शाला प्रवेश उत्सव मनाया जाना है इसी कड़ी में आज 30 जूनको शासकीय प्राथमिक शाला रवेली संकुल केंद्र लोहरसी शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन शाला प्रांगण में किया गया । कार्यक्रम के शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के पूजा अर्चना के साथ हुआ, अतिथियों द्वारा कक्षा पहिली में नव प्रवेश लिए 12 बच्चों का चंदन बदन गुलाल से टीका लगाकर स्वागत किया गया । ततपश्चात नव प्रवेशी 12बच्चों को मिठाई खिलाकर मुँह मीठा कराया गया साथ ही उपस्थित सभी बच्चों का भी स्वागत कर मुंह मीठा कराकर अतिथियों द्वारा सभी बच्चों को निःशुल्क गणवेश एवं पाठ्यपुस्तक का वितरण किया गया।आज माध्यान्ह भोजन में खीर पूड़ी चांवल,दाल,आलू चना की सब्जी परोसा गया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक तेजकुमार मांडले द्वारा शिक्षा विभाग द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दिया गया ।निःशुल्क गणवेश, पाठ्यपुस्तक, राज्य छात्रवृत्ति, निःशुल्क कॉपी, एवं स्कूल शिक्षा विभाग के विभिन्न योजनाओ की जानकारी सारगर्भित रूप से दिया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत रवेली राधा साहू द्वारा आशीर्वचन के रूप में सम्बोधित करते हुए छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा बच्चों के कल्याण के लिए शिक्षा के क्षेत्र में चलाए जा योजनाओं का प्रशंसा करते हुए नव प्रवेशी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के शुभकामनाएं एवं बधाई दी।कार्यक्रम को शाला समिति के अध्यक्ष नूतन साहू एवं सरपंच प्रतिनिधि लालजी साहू द्वारा सम्बोधित किया गया एवं शासन द्वारा दिये जा रहे निशुल्क गणवेश ,पाठ्यपुस्तक, माध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तारीफ करते हुए बच्चों को निरंतर विद्यालय आने प्रेरित किया गया।आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक रुपसिंह नेताम द्वारा किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान पाठक रुपसिंह नेताम, शिक्षक तेजकुमार मांडले,संदीप राव शिर्के का अमुल्य योगदान रहा।शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने अपनी गरिमामय उपस्थिति देने वालो में शाला प्रबंधन समिति के गिरधारी लाल विश्वकर्मा, रमेश कश्यप, लक्ष्मीनारायण कश्यप, सन्तोष ध्रुव,कृष्ण कुमार,देवकुवर यादव उपसरपंच, गायत्री साहू ,जीना मानिकपुरी एवं शाला दर्ज सभी छात्र छात्रा उपस्थित रहे।