देश

शासकीय प्राथमिक बालक एवं पूर्व माध्यमिक कन्या शाला कौंदकेरा में शाला प्रवेश त्यौहार मनाया गया

गरियाबंद छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग आदेशानुसार 28 जून को शासकीय प्राथमिक शाला बालक एवं पूर्व माध्यमिक कन्या शाला कौंदकेरा के संयुक्त तत्वावधान में 28 जून को शाला प्रवेश उत्सव त्यौहार का आयोजन कन्या शाला प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ अतिथियों द्वारा विद्यादायिनी मां सरस्वती के पूजा अर्चना के साथ हुआ, अतिथियों द्वारा कक्षा पहिली में नव प्रवेश लिए 08 एवं कक्षा 6वी में नव प्रवेश लिए 12 बच्चों का चंदन बदन गुलाल लगाकर स्वागत सत्कार कर नव प्रवेशी बच्चों को पेड़ा खिलाकर मुँह मीठा कराया गया साथ ही उपस्थित सभी बच्चों का भी स्वागत कर मुंह मीठा कराकर अतिथियों द्वारा सभी बच्चों को निःशुल्क गणवेश एवं पाठ्यपुस्तक का वितरण किया गया।प्रधानमंत्री सुपोषण योजना के तहत माध्यान्ह भोजन में खीर पूड़ी चांवल,दाल,आलू चना की सब्जी परोसा गया।कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ शिक्षक शोभराम साहू द्वारा शिक्षा विभाग द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दिया गया निःशुल्क गणवेश, पाठ्यपुस्तक, राज्य छात्रवृत्ति, निःशुल्क कॉपी, साइकल, प्रयास विद्यालय, जवाहर उत्कर्ष योजना एकलव्य अवासीय योजना, नवोदय विद्यालय, सुघ्घर पढाईवया,छलांग,अंगना म शिक्षा योजना की जानकारी सारगर्भित रूप से दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हेमलाल लाल साहू द्वारा आशीर्वचन के रूप में सम्बोधित करते हुए

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा बच्चों के कल्याण के लिए शिक्षा के क्षेत्र में चलाए जा योजनाओं का प्रशंसा करते हुए नव प्रवेशी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के शुभकामनाएं बधाई देकर अच्छा से पढ़ाई कर अपने माँ बाप ,शिक्षक,एवं ग्राम का नाम को रोशन करने आहवान किया।कार्यक्रम को सुदर्शन पटेल एवं शिक्षा विद पूर्व जनपद सदस्य कोमल घोघर द्वारा सम्बोधित किया गया एवं शासन द्वारा दिये जा रहे निशुल्क गणवेश ,पाठ्यपुस्तक, माध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तारीफ करते हुए बच्चों को निरंतर विद्यालय आने प्रेरित किया गया।आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक मुरारीलाल सोनी द्वारा किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान पाठक प्राथमिक शाला सुनिता चतुर्वेदी शिक्षिका शांति साहू,रेखा राजपूत,देविका वर्मा,भोजलता सेन,लक्ष्मीन साहू,दमयन्ती यादव,दुर्गा वर्मा का अमुल्य योगदान रहा।शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने अपनी गरिमामय उपस्थिति देने वालो में शाला प्रबंधन समिति पूर्व माध्यमिक शाला के अध्यक्ष हेमलाल साहू,उपाध्यक्ष शत्रुहन सेन,शिक्षा विद कोमलराम घोघरे, सुदर्शन पटेल,विजेन्द्र कुमार
साहू, प्राथमिक शाला समिति के सदस्यगण देवबती साहू,द्रोपती यादव,लक्ष्मी यादव,खेम बाई,सोहग्या बाई ,सुरेन्द्र साहू,संजीव साहू,घनश्याम साहू,नीरज निषाद,सोहद्रा निषाद, सभी उपस्थित छात्र छात्रा उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button