
government of Madhya Pradesh मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने लिया है एक बड़ा फैसला। अब इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेज में नया कोर्स शुरु होने वाला है। इस नए कोर्स में 200 विद्यार्थियों को योग सिखाया जाएगा। यह पहल छात्रों के स्ट्रेस मैनेजमेंट और बेहतर फिजिकल फिटनेस मे महत्वपर्ण भूमिका निभायगी
read more: Exclusive Video : राजनांदगांव में देर रात आयकर विभाग का दस्तक, इस जगह खंगाल रहे है दस्तावेज…
government of Madhya Pradesh दरअसल, शिवराज सरकार प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को स्ट्रेस मैनेजमेंट के साथ बौद्धिक विकास और बेहतर फिजिकल फिटनेस के पहल कर रही है। तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए पहली बार योग के छह माह का डिप्लोमा पाठ्यक्रम शैक्षणिक-सत्र 2022 -23 से शुरू किया जा रहा है।
government of Madhya Pradesh बता दे कि इस पहल के पहले चरण में 5 इंजीनियरिंग और 15 पॉलिटेक्निक के बच्चे योग सिखेंगे। वहीं दूसरे चरण में 20 पॉलिटेक्निक कॉलेज के 200 बच्चो को योग सिखाया जाएगा।