छत्तीसगढ़ सरकार लागू करेगी खेतिहर मजदूर न्याय योजना, सब्जेक्ट्स कमेटी की बैठक में लिया गया निर्णय

कांग्रेस सब्जेक्टिव कमेटी की बैठक खत्म. बैठक में छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार द्वारा लागू खेतिहर मजदूर न्याय योजना को सराहा गया। जिसे कांग्रेस पार्टी अब पूरे देश में लागू करेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मौजूदगी में हुई सब्जेक्ट्स कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
CG Laborer Justice Scheme: सब्जेक्ट्स कमेटी की बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने बताया कि सब्जेक्ट्स कमेटी ने 6 बिंदुओं पर चर्चा की. इसमें कृषि के मुद्दे पर चर्चा के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने कहा कि जब भी कृषि और किसानों के मुद्दे पर बात की जाए तब खेतिहर मजदूरों का खासतौर पर ध्यान रखें. इसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने करीब 10 मिनट तक राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना और उससे आए प्रभाव के बारे में जानकारी दी. इसे सभी नेताओं ने सराहा और इस मॉडल को पूरे देश में लागू करने पर अपनी सहमति दी. बता दें कि छत्तीसगढ़ में सरकार खेतिहर मजदूरों को हर साल 7 हजार रुपए दे रही है।
CG Laborer Justice Scheme: बता दें कि आज शुक्रवार की बैठक में कल चर्चा होने वाले तीन अहम प्रस्तावों को अपनी मंजूरी दी। राजनीतिक, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय पर कल चर्चा होगी। वहीं केंद्र सरकार के खिलाफ मुद्दों की लड़ाई पर राजनीतिक प्रस्ताव भी कल प्रस्तुत किया जायेगा। सामाजिक उत्थान के लिए गरीबों को आर्थिक मदद का प्रस्ताव और निजी करण का विरोध होगा। अंतरराष्ट्रीय सीमा के मामलों में देश की नीति स्पष्ट करने प्रस्ताव लाया जायेगा।
खबरें और भी…
- CG Police: सावन में प्रमोशन का तोहफा: छत्तीसगढ़ के 68 ASI बने SI, DGP अरुणदेव गौतम ने जारी किया आदेश…
- यात्रीगण कृपया ध्यान देवें, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 26 से ज्यादा ट्रेनें रद्द…
- CG Weather Update: मौसम विभाग ने किया, अगले चार दिनों तक, 9 जिलो में बारिश अलर्ट जारी…
- CG CRIME: पोते ने दादा को सुलाया मौत की नींद, सच्चाई जान कर उड़ जायेंगे आपके होश, पढ़े पूरी खबर…
- शराब घोटाला: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश के बेटे चैतन्य बघेल का बढ़ा, 14 दिन की न्यायिक रिमांड, भेजा गया जेल…