
कोण्टा – शासकीय कन्या माध्यमिक शाला अंग्रेजी माध्यम CBSE कोण्टा में एक समारोह आयोजित कर परीक्षा परिणाम घोषणा व प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस आयोजित समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, पालकगण व संस्था के समस्त शिक्षकीय स्टाफ, विद्यार्थियों द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर पूजन, वंदना के साथ हर्षोल्लास व आनंद भरे वातावरण में किया गया। समारोह में कु. काजल सरकार, पार्वती सरदार द्वारा सरस्वती वंदना गीत गाया गया, तत् पश्चात कु. इस्मिता राय व साथियों द्वारा आकर्षण नृत्य प्रस्तुत किया गया। कक्षा 8वीं की छात्रा कु. रुसदा खानम ने अपने विद्यालय में बिताए हुए समय व अनुभव को सभी के बीच साझा किया।

इस कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर श्री अम्बाटी देवेंद्र, पार्षद वार्ड नं 6 नगर पंचायत कोण्टा, शिक्षा विद् श्री सी. एच. राजशेखर राव,अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति श्रीमती बी. भाग्यम व सभी पालकगण उपस्थित हुए.
प्रधान अध्यापक सुशील कुमार श्रीवास ने शिक्षा सत्र 2021-22 में संस्था में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता/परीक्षाओं में विद्यार्थियों की भागीदारी एवं सफल परिणाम के बारे में सभा को बताया। उन्होनें कहा कि शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने अपने सभी दायित्यों को पूरा किया है, जिसके कारण यह संस्था पूरे जिले में सबसे अच्छी शिक्षा को प्रदान करने वाले स्कूल की छवि बनाई है। अपने प्रेरणा वचन में प्रिय छात्रों को कहा कि आत्मविश्वास, साहस, धैर्य और कठिन परिश्रम ही है, जो तुम्हे भविष्य में आगे की ओर ले जायेगें, और उज्जवल भविष्य प्रदान करेंगे।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में मुख्यअतिथि पार्षद नगर पंचायत अम्बाटी देवेंद्र ने छात्रों को कड़ी लगन मेहनत के साथ लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा दी। शिक्षा विद् सी. एच. राजशेखर राव ने बच्चों को कहा कि यही वह उम्र है जिसमें बच्चे बेहतर सीखकर भविष्य में उंची उड़ान भर सकते हैं।
अतिथियों के हाथों से इस वर्ष आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं, वार्षिक आकलन में सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी कु. रुसदा खानम 8वीं, अमित गायन 7वीं, कु. जोडें राजेश्वरी 6वीं, कु. काजल सरकार 8वीं, कु. मुचाकी सुतिश्ना 7वीं, बी.प्रेम कुमार 6वीं, यश मण्डल 8वीं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । परीक्षा प्रभारी टी. एंकी व कक्षा शिक्षक द्वारा सभी विद्यार्थियों को वार्षिक रिपोर्ट कार्ड वितरण किया गया.

मंच संचालन शिक्षक संजीत लकड़ा द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक सच्चावती नाग, ममता सिकरवार, टी. एंकी, विक्की फ्रेंक, विश्वजीत मण्डल, व्ही. मोनिका शास्त्री का सराहनीय योगदान रहा।