सरकारी कर्मचारी ध्यान दे : अब नहीं चलेगी मनमानी, सुबह 10 बजे से शाम 5:30 तक कार्यालय में उपस्थिति अनिवार्य, नहीं तो होगी सक्त कार्यवाही, जारी हुआ निर्देश, देखिए
सरकारी कर्मचारियों की अनुशासनहीनता पर सरकार सख्त हो गया है, अब तय समय पर कार्यालय नहीं पहुँचने वालों के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने सख़्त निर्देश जारी किया है, सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया है की ‘कार्यालयों में अधिकारियों-कर्मचारियों की सुबह 10ः00 बजे से शाम 5ः30 बजे तक उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश’ दिए है
निर्देशों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि शासन के ध्यान में यह बात लाई गई है कि अनेक शासकीय कार्यालयों – मैदानी कार्यालयों में अधिकारी – कर्मचारी नियत समय पर उपस्थित नहीं हो रहे हैं, जो शासन द्वारा जारी निर्देशों के विपरीत है।
अतः सभी कार्यालय प्रमुखों की जिम्मेदारी निर्धारित की जाए कि सभी अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय में पूर्वान्ह 10ः00 बजे उपस्थित होकर शाम 5ः30 बजे तक कार्य संपादित करें । उक्त निर्देशों का उल्लंघन किए जाने पर संबंधित अधिकारी – कर्मचारी पर सिविल सेवा आचरण नियमों के तहत कार्यवाही की जा सकेगी।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इन निर्देशों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा गया है।