छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Breaking: सुकमा के आदिवासी स्टार बादशाह सहदेव दीरदो का हाल जाने पहुंचेगी बचपन का प्यार की हीरोइन

बस्तर का सहदेव की हालत जानने रायपुर पहुचेंगी बचपन की प्यार की हिरोइन अवनी , साथ ही बादशाह की टीम के कुछ मेंबर भी है मौजूद , सहदेव को बेहतर उपचार के लिए रायपुर के बालाजी हॉस्पिटल में शिफ्ट करने की हो रही है तैयारी।
कल सहदेव का एक्सीडेंट हो गया था जिस वजह से उसे सिर पर गहरी चोट आई थी। चोट को देखते हुए उसे जगदलपुर रेफर किया गया था आज सहदेव की हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है।