कवर्धा। नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कबीरधाम जिले में 11 जुलाई को अलग-अलग विभागों में खाली पदों पर भर्ती लिए जाएगे। आपको ये जानकार खुशी होगी कि सभी भर्तियों के लिए अभ्यार्थी को परीक्षा देने की जरूरत नहीं.(Good news – good news)
इनमें लक्ष्य बीमा सेवा केन्द्र दर्री पारा, कवर्धा द्वारा यूनिट मैनेजर के 1 पद (न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक उत्तीर्ण एवं 1 वर्ष का कार्यानुभव, वेतन 12,000-15,000 प्र.मा., आयुसीमा 20 से 40 वर्ष, कार्यक्षेत्र कबीरधाम जिला), एलआईसी एडवाईजर के 150 पद ( न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण, वेतन रू. 5,000$ कमीशन प्र.मा., आयुसीमा 18 से 45 वर्ष, कार्यक्षेत्र कबीरधाम जिला), सेल्स एक्जीक्यूटिव के 2 पद ( न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक उत्तीर्ण एवं 1 वर्ष का कार्यानुभव, वेतन 10,000$इंसेटिव, आयुसीमा 18 से 40 वर्ष, कार्यक्षेत्र कबीरधाम जिला) पर भर्ती किया जाना है। कैम्प के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों एवं उपस्थित नियोजक कोविड-19 के सुरक्षा निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करेंगे.
read also-बंद रहेंगे 8वीं तक के सभी स्कूल, इस वजह से सरकार ने घोषित किया अवकाश
जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य हेतु किया जाता है। पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य विस्तृत जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्थायी जाति व निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पहचान पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज फोटो, अनुभव प्रमाण पत्र व अन्य प्रमाण पत्रों (जो पद हेतु आवश्यक हो) की मूलप्रति एवं छायाप्रतियों के साथ नियत समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जिला न्यायालय रोड, कवर्धा, जिला कबीरधाम में उपस्थित हो सकते है.(Good news – good news)