
अरहर, उड़द और और मूंग की खरीदी करने के लिए छग शासन ने दिशा निर्देश जारी किया है. राज्य सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य में अरहर, उड़द और मूंग की खरीदी करेगी.(Good news for the farmers)
अरहर के लिए 6600 रुपए प्रति क्विंटल, उड़द के लिए 6600 रुपए प्रति क्विंटल, मूंग के लिए 7755 रुपए प्रति क्विंटल, निर्धारित किया गया है. इसके अलावा 23 अलग-अलग बिंदुओं में दिशा निर्देश जारी किया गया है.(Good news for the farmers)
सभी संभागायुक्त, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य विपणन मंडी बोर्ड, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ, सभी कलेक्टरों को छग शासन कृषि विकास एवं किसी कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग मंत्रालय ने आदेश जारी किया है.